उत्तर प्रदेशउरई
सीएससी में मानसिक स्वास्थ्य मेला 22 को लगेगा
उरई जालौन ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर दिनेश गुप्ता ने अवगत कराया है कि चिकित्सालय परिसर में आगामी 22 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जायेगा ।इस मौके पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की उल्लेखनीय तरीके से मौजूदगी रहेगे।
उन्होंने अवगत कराया कि मानसिक स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में तैनात चिकित्सकों डॉक्टर विशाल सचान, डॉक्टर शेख शहरयार ,डॉक्टर गोपाल जी द्विवेदी, डॉक्टर रूबी सिंह के अलावा मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक मेले में आकर के मरीज का उपचार करेंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य में लेकर के व्यापक तैयारियां की गई है।