उत्तर प्रदेशसीतापुर
मेरी पंचायत, मेरा अधिकार शिविर का आयोजन

रिपोर्ट धर्मेन्द्र पाण्डेय
महोली सीतापुर विकास खण्ड पिसावा की ग्राम पकरिया पाण्डेय मे मेरी पंचायत मेरा अधिकार जन सेवाएं आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया ग्राम पंचायत शचिव राकेश मौर्या ने बताया कि आयोजित शिविर मे राशन कार्ड के आवेदन, पेंशन के आवेदन, आवास सहित अन्य योजनावो के आवेदन प्राप्त हुए इसके आलावा कुल 14 जन शिकायते प्राप्त हुई जिसमें से नौ शिकायतों का मौक़े पर ही निस्तारण कर दिया गया इस मौक़े पर नोडल अधिकारी जे ई एम आई हेमंत कुमार, कृषि विभाग से पंकज पाण्डेय,प्रधान लालजी,अंजू रोजगार सेवक लेखपाल सारिकरिजवी सहित भारी संख्या मे ग्रामीण व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.