वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह में मेधावियों को किया गया सम्मानित

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इटियाथोक में वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह आयोजित कर मेधावी छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय व प्रबंधक सुरेश नारायण पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रबंधक सुरेश नारायण पांडेय ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम करके स्थान प्राप्त किया है, उनसे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। शिक्षा से ही उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होता है। प्रधानाचार्य विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में हर प्रकार का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा प्रगति पत्रक देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन पूनम तिवारी एवं सपना मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक प्रदीप कुमार पांडेय, डॉक्टर करुणा पत्र त्रिपाठी, प्रधानाचार्य विनोद कुमार तिवारी, कीर्ति प्रकाश त्रिपाठी, विद्यालय के अभिभावकगण सहित तमाम लोगों की गरिमा में उपस्थिति रही।