महानगर कांग्रेस कमेटी ने मनाया कांशीराम की जयंती

प्रयागराज १५ मार्च
बीके यादव/ बालजी दैनिक
भारतीय राजनीतिज्ञ एवं सामाजिक न्याय के पुरोधा मान्यवर श्री कांशीराम जी की जयंती के अवसर पर शनिवार को महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र अंशुमन ने कहा कि मान्यवर साहब कहा करते थे कि राजनीति चले या न चले, सरकार बने या न बने लेकिन सामाजिक परिवर्तन की गति किसी भी कीमत पर रुकनी नहीं चाहिए मान्यवर साहब ने जीवन भर सामाजिक परिवर्तन के लिए कार्य करते रहे जिसके कारण आज दलित, शोषित समाज अपने इस स्तर पर आ पाया और उत्तर प्रदेश में चार चार बार बहन जी की सरकार बनीं लेकिन आज बहन जी अपने मिशन से विरत होकर कार्य कर रही हैं l मान्यवर साहब कहा करते थे कि जिस कौम को मुफ्त में खाने की आदत हो वह कभी क्रान्ति नहीं कर सकती है, जो कौम क्रान्ति नहीं करेगी वह कभी शासक नहीं बन सकती है जो कौम शासक नहीं होती उसकी बहन बेटी सुरक्षित नहीं होती और वह न्याय भी प्राप्त नहीं कर सकती मान्यवर साहब ने दलित शोषित और पिछड़े समाज में क्रान्ति की बिगुल फूंक दिया।