उत्तर प्रदेशसीतापुर
ट्रेन से कटकर हुई अधेड़ की मौत

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर। डालीगंज मैलानी रेलवे ट्रैक पर बीती रात एक अधेड़ की कटकर मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताते चलें कि मुस्लित पुत्र सकूर उम्र करीब 45 वर्ष निवासी सहजनपुर जो बीती रात करीब नौ बजे शौच करने गांव के सामने रेलवे ट्रैक की ओर गए थे वहां गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आकर अधेड़ की मौत हो गई जब देर तक अधेड़ घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन जारी किया तो पता चला कि गांव के सामने टिकौली क्रासिंग के निकट रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा मिला परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा है घटना की जांच-पड़ताल चल रही है।