अयोध्याउत्तर प्रदेश
सांड के हमले से अधेड़ किसान की मौत

अशोक कुमार वर्मा/ बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। थाना हैदरगंज क्षेत्र के भैरोपुर टिकरा निवासी लालता पांडे सोमवार को अपने खेत की देखभाल करने गए हुए थे इस दौरान छुट्टा सांड एक एक हमला कर दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए परिजन के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया। मौत की सूचना परिजन को मिलते ही कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया।