ब्लॉक परिसर में वितरित की गई सरसों बीज की मिनी किट
रिपोर्ट धर्मेंद्र पांडेय
महोली (सीतापुर )कृषि विभाग ने सरसो बीज मिनी किट रविवार क़ो ब्लॉक सभागार में वितरित किया। ब्लॉक प्रमुख महोली जगदीश प्रसाद ने मिनी किट का वितरण किया। कार्यक्रम में खण्ड तकनीकी प्रबन्धक चन्द्र मोहन दीक्षित ने सरसों की अधिक उत्पादन की नई तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्हीने बताया कि कि यह किट किसानों को निशुल्क दी जा रही है जिससे किसानो क़ो तिलहन के उत्पादन मे बढ़ाया देने हेतु किट का वितरण किया जा रहा है । इस समय सरसों की बुआई का उपयुक्त समय चल रहा है। किसान अपने खेतों में पलाव, आवश्यक खाद व दूसरी तैयारी कर सरसों की बुआई कर सकते हैं। सहायक विकास अधिकारी हरिओम शुक्ला ने बताया कि कृषि विभाग व प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं से उनकी आय बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर 112 किसानो क़ो सरसो बीज किट का निशुल्क वितरण किया गया इस अवसर पर सतीश वर्मा विषय वस्तु विशेषज्ञ ने पराली प्रबंधन पर किसानो क़ो विस्तार पूर्वक बताया इसके साथ साथ दिकम्पोजर निशुल्क वितरण किया गया इस अवसर पर उपदेश सिंह, अंकित कुमार, अजय वर्मा अर्जुन लाल, मनोज कुमार, लालता प्रसाद, रामचंद्र, रविन्द्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे