खनन अधिकारी ने मिट्टी खनन कर रही जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर-ट्राली सीज
अशोक कुमार वर्मा/ बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। खनन अधिकारी राघवेन्द्र अपनी टीम के साथ बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी मोती गंज का रात में भ्रमण कर रहे थे तभी सूचना मिली कि पुलिस चौकी मोती गंज के पीछे सरकारी भूमि पर गुरुवार की बीती रात जेसीबी मशीन से खोदाई कर टैक्टर ट्राली पर मिट्टी अन्यत्र पहुंचाई जा रही है। खनन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे और खोदाई में लगी जेसीबी का चालक देखते ही भाग खड़ा हुआ वहीं हाल टैक्टर ट्राली चालक का भी रहा। जेसीबी मशीन और टैक्टर ट्राली हिरासत में लेकर कोतवाली बीकापुर के सिपुर्द कर दिया। खनन अधिकारी राघवेन्द्र ने बताया कि क्षेत्र का भ्रमण के दौरान अवैध रूप से पुलिस चौकी मोतीगंज के पीछे जेसीबी मशीन से खोदाई की सूचना मिली थी करीबन तीन बजे रात्रि को यह कार्रवाई की गई बिना परमिशन के मिट्टी खोदाई चल रही थी। खनन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत उत्तरपारा में स्थित सरकारी भूमि पर अवैध रूप से मिट्टी खोदाई बिना परमिशन के हो रही थी स्थानीय पुलिस की मिली भगत बताया जा रहा है। जेसीबी मशीन भी उत्तर पारा निवासी दीपनारायण उपाध्याय की बतायी जा रही। जिसकी पुष्टि पूरी तरह से नहीं हुई है। वही पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रालियों व जेसीबी को सीज कर दिया है। आगे की कार्रवाई खनन विभाग द्वारा की जाएगी।