जनपद के प्रभारी मंत्री ने दीपोत्सव के संबंध में की समीक्षा बैठक

बालजी दैनिक
अयोध्या l अयोध्या में दीपोत्सव को भव्य रूप देने के लिए लगातार बैठको का दौर चल रहा जिसके क्रम में जनपद प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी, महापौर महंत गिरिशपति त्रिपाठी, विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की उपस्थिति में दीपोत्सव-2024 के सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव / परामर्श एवं सहभागिता हेतु पूज्य महंतों/संतों व विभागीय अधिकारियों के साथ तुलसी स्मारक भवन में बैठक आहूत की गई। बैठक में पूज्य महंतों/संतों द्वारा श्रद्धालुओं के सुगम यातायात, भगदड़ की स्थिति, पंचकोशी व 14 कोसी परिक्रमा मार्ग की स्थिति, कार्यक्रम स्थल पर संतो के लिए दीर्घा आरक्षित आदि बिन्दुओं पर अपने-अपने सुझाव व्यक्त किए गए। जनपद प्रभारी मंत्री जी ने बैठक की समीक्षा करते हुए कहां की इस दीपोत्सव में तीन नए कीर्तिमान माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों पर बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें सर्वप्रथम 25 लाख दीप प्रज्वलन का, 11 सौ लोगों पूज्य संतों द्वारा एक साथ सरयू पर सामूहिक आरती किए जाने का कीर्तिमान तथा ड्रोन शो जिसके माध्यम से प्रभु श्री राम के चरित्र पर प्रकाश डाला जाएगा किए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि बैठक में पूज्य संतों द्वारा जो सुझाव दिए गए उनका सम्मान करते हुए प्रयास कर सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में बैठने व यातायात की सम व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहां की पंचकोशी व 14 कोसी मार्ग से संबंधित जो समस्याएं बताई गई हैं उनका आज मेरे द्वारा स्थल निरीक्षण करते हुए संबंधित विभाग को शीघ्र कार्यवाही करते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं और उनको कहा गया है कि पंचकोशी व 14 कोसी की परिक्रमा करने आए श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करते हुए किसी भी प्रकार की अवस्था दूर करना सुनिश्चित किया जाए। माननीय जनता प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा इस दीप उत्सव को दिव्य, भव्य व सुरक्षित बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना आए। महापौर अयोध्या महंत गिरिशपति त्रिपाठी जी ने कहा कि इस दीपोत्सव को पूर्व से बेहतर करने का प्रयास करने के लिए जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल के प्रतिनिधि व्यापारियों से आवाहन करें कि इस दीपोत्सव को दिव्य, सुंदर रूप प्रदान करने के लिए अपना सहयोग दें तथा दीपोत्सव की ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी व पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं से विनम्रता का व्यवहार करें, उनको किसी भी प्रकार की अवस्था ना हो या प्रयासरत रहे। माननीय सदर विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस दीपोत्सव को दिव्य, भव्य वह सुंदर बनाने के लिए दीपोत्सव के लिए की जा रही सजावटों को तीन दिन के लिए लगाया जाएगा तथा विभिन्न एलईडी के माध्यम से जगह-जगह दीपोत्सव का सजीव प्रसारण कराया जाएगा। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहां की पूज्य महंतो द्वारा आज दिए गए सुझावों पर जिला प्रशासन द्वारा विचार करते हुए इस दीपोत्सव में और बेहतर व्यवस्थाएं व सुविधाएं करने के लिए प्रयासरत रहेगी। उन्होंने कहा कि राम की पैड़ी पर दर्शन दीर्घा में जन सामान्य के बैठने की प्रबंध किया जा रहा है तथा दीप प्रज्वलन के लिए लगाए गए वॉलिंटियर्स को भी बैठने के लिए विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान किसी को भी किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो तथा बेहतर व्यवस्था के लिए प्रबंध जारी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर मेलाधिकारी श्री सुनील कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन सिंह सहित जिला अध्यक्ष श्री संजीव कुमार सिंह, व्यापार मंडल के पदाधिकारी व मेला सहायक कौशल श्रीवास्तव मौजूद रहे।