उच्च शिक्षा विभाग राजमंत्री रही सीतापुर दौरे पर
उच्च शिक्षा विभाग राज्यमंत्री द्वारा अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी पर प्रदर्शनी का फीता काट किया गया शुभारंभ
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद में 25 दिसंबर सुशासन दिवस (श्रद्येय अटल बिहारी बाजपेई की जन्म शताब्दी) के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर में स्थापित की गई प्रदर्शनी का राज्यमंत्री, उच्च शिक्षा विभाग उ0प्र0 रजनी तिवारी ने फीता काटकर कर शुभारंभ किया। स्मार्ट क्लास रूम में अटल बिहारी बाजपेयी की प्रदर्शित डॉक्यूमेंट्री का सजीव प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर माननीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा जी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुनीन्द्र अवस्थी सहित संभ्रांतजन उपस्थित रहे।
फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद सीतापुर के तत्वावधान में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय भाषण, एकल काव्य पाठ एवं निबंध प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने हेतु पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ ह्यूमैनिटीज, साइंस एंड टेक्नोलॉजी महमूदाबाद सीतापुर के ऑडिटोरियम में किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य और नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा जनपद सीतापुर डॉ. सीमा सिंह द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार की धनराशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर जनपद सीतापुर स्थित महाविद्यालय के विजेता प्रतिभागियों एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों में से प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभिक चरण में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में लोक भवन लखनऊ सभागार में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण छात्र-छात्राओं को दिखाया गया तत्पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आरंभ किया गया कार्यक्रम के आरंभ में विद्या की अध्यक्षातरी देवी मां सरस्वती के माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पण से शुरू हुआ तत्पश्चात श्रद्धा अटल बिहारी वाजपेई जी को नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी रवींद्र प्रताप सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में आयोजित की गई उक्त प्रतियोगिताओं के विभिन्न चरणों पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा जनपद सीतापुर द्वारा श्रद्धेय अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर संक्षिप्त उद्बोधन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुंतज़िर कायमी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुरस्कृत होने वाले छात्र-छात्राओं में भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागी साक्षी मिश्रा, शमशेर, मुदित मेहरोत्रा, अकाल काव्य गायन प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे शालिनी मिश्रा, मयंक जायसवाल, शताक्षी मिश्रा और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागी जो प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे क्रमशः पल्लवी, साक्षी देवी, अर्पित गुप्ता पुरस्कृत किए गए। अंत में महाविद्यालय के प्रॉक्टर श्री मोहम्मद सईद द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण प्रो. सर्वेश कुमार मिश्रा, प्रो. संतराम सिंह, प्रो0 अमिय कुमार, डॉ0 लक्ष्मी देवी, डॉ0 प्रशांत सिंह, डॉ. प्रार्थना सिंह, डॉ0 रवीश कुमार सिंह, डॉ0 सलिल तिवारी, डॉ0 सना परवीन, डॉ0 राजश्री सक्सेना, डॉ0 शिशिर श्रीवास्तव, डॉ0 अवधेश कुमार, डॉ0 अंजलि, डॉ0 दाउद अहमद, डॉ0 मनोज कुमार सहित अन्य प्राध्यापकगण ने मय अपनी उपस्थिति से छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया एवं कर्मचारी गण द्वारा सहयोग किया गया।