मां सरस्वती फीलिंग स्टेशन का फीता काटकर राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन, बांटे कंबल व टिफिन बॉक्स
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/a052f7ed-923d-4e2f-a9b3-2e3fb337ad0f.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले की आदर्श नगर पंचायत हरगांव के प्रमुख व्यवसायी द्वारा खोले गए फिलिंग स्टेशन का फीता काटकर उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री ने विधिवत उद्घाटन किया।
जानकारी के अनुसार आदर्श नगर पंचायत हरगांव के हरगांव लहरपुर राजमार्ग पर एक गांव के पास खोले गए फिलिंग स्टेशन का क्षेत्रीय विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार की कारागार राज्य मंत्री ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर भव्य उद्घाटन किया।
इस मौके पर डीजल व पेट्रोल लेने वालों को फिलिंग स्टेशन के प्रबंधक सुनील गुप्ता की तरफ से उपहार स्वरूप कंबल व टिफिन भी वितरित किए गए।
बताया गया कि हरगांव लहरपुर राजमार्ग पर ग्राम तुर्तीपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने रविवार को मां सरस्वती फीलिंग स्टेशन का फीता काटकर विधिवत पूजन-अर्चन करते हुए नारियल फोड़कर उद्घाटन किया।फीलिंग स्टेशन के प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने राज्यमंत्री का फूल माला पहनाकर स्वागत किया इसके साथ ही राज्य मंत्री का स्वागत डल्लाराम, प्रधान श्याम सुंदर,आलोक कुमार व प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा ने भी किया। बात करने पर मां सरस्वती फिलिंग स्टेशन के प्रोपराइटर सुनील गुप्त ने बताया कि इस फीलिंग स्टेशन पर पेट्रोल की क्षमता सोलह हजार लीटर एवं डीजल की क्षमता पैंतिस हजार लीटर है।
इस अवसर पर बृजेश सिंह,भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सुनील मिश्र बब्बू,सुरेश मिश्र,वसीम, शकील अहमद,स.कुलवंत सिंह चावला, गन्ना समिति हरगांव के डायरेक्टर समर बहादुर सिंह,पिंकू सिंह, आकाश अवस्थी,सहित भारी संख्या में क्षेत्र वासी मौजूद रहे।