कारागार राज्यमंत्री ने लगातार दूसरे दिन भी आयोजित किया जन मिलन कार्यक्रम
सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले के हरगांव विधान सभा के क्षेत्रीय विधायक एवं कारागार राज्य मंत्री ने हरगांव की आदर्श नगर पंचायत के प्राचीन सूर्य कुण्ड तीर्थ पर लगातार आज दूसरे दिन भी जनता जनार्दन हेतु जन मिलन कार्यक्रम का आयोजित किया।इस कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि व नगर पंचायत के चेयरमैन सहित क्षेत्रीय प्रधानगण,क्षेत्र पंचायत सदस्य व काफी संख्या में जन मानस मौजूद रहा।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद के हरगांव विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पंचायत हरगांव के प्राचीन सूर्य कुण्ड तीर्थ पर हरगांव विधान सभा के विधायक व उत्तर प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने लगातार आज दूसरे दिन भी जन चौपाल लगाई।
इस मौके पर राज्य मंत्री ने जनचौपाल में आये हुए लोगों की समस्याओं को सुना और उनका यथा सम्भव निराकरण कराया। राज्य मंत्री के सामने राशन कार्ड सम्बन्धी,प्रधानमंत्री आवास,थाना,ब्लॉक आदि से सम्बन्धित शिकायतें आईं।जिनके त्वरित निस्तारण के लिए मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को आदेश दिए।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं विकास खण्ड हरगांव के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा,नगर पंचायत हरगांव के चेयरमैन ग़फ्फार खां, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत हरगांव श्रीश मिश्र, भारतीय जनता पार्टी के हरगांव मण्डल अध्यक्ष संजय जायसवाल, भाजपा नेता पंकज शुक्ला, प्रदीप मिश्र,विनोद कटियार, राम सेवक,प्रधान छन्नू लाल गाँधी,अब्बास अली,अकील अंसारी,शंकर दयाल,रोहन लाल, मन्ने प्रधान,पूर्व मण्डल अध्यक्ष बृजेन्द्र शुक्ला,दयाराम,पूर्व प्रमुख रामाधार भार्गव,प्रधान प्रतिनिधि हैदरपुर धर्मेन्द्र यादव,प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार,लवकुशशुक्ल राजेश राज,रितेश जायसवाल विष्णु कुमार अग्निहोत्री सहित भारी संख्या में जनमानस उपस्थित रहा।