नगर विकास राज्य मंत्री ने संपत्तिकर ऑनलाइन पोर्टल का किया शुभारंभ
नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ने हरी झंडी दिखा कर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान का किया शुभारंभ
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
खैराबाद सीतापुर बसन्त पंचमी के दिन नगर पालिका परिषद खैराबाद सीतापुर के संपत्तिकर ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ श्री राकेश राठौर “गुरु” माननीय नगर विकास राज्य मंत्री द्वारा किया गया । इस अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान का भी शुभारंभ किया गया । संपत्तिकर पोर्टल के शुभारंभ होने से अब नगर के समस्त सम्मानित नागरिक अपने संपति का विवरण स्वयं अपने मोबाइल में देख सकेंगे और अपने गृहकर ,जलकर एवं अन्य देयों का भुगतान ऑनलाइन अपने घर बैठकर कर सकेंगे ।नगर में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का भी प्रारंभ किया गया । इस अवसर माननीय मंत्री जी द्वारा सम्मानित नागरिक गण से यह अपील किया गया कि सरकार निकायों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है इसके लिए यह आवश्यक है प्रदेश के सभी शहर अपने आय को बढ़ाकर आत्मनिर्भर बने इसलिए अपने शहर के विकास में अपने करो का भुगतान समय से करे । साथ ही माननीय मंत्री जी द्वारा यह भी अपील किया गया कि सभी लोग अपने घर के गिला एवं सूखा कूड़ा को अलग अलग रखे और सड़क या नाली में न फेंके उसे नगर पालिका के गाड़ी या कर्मचारी को ही दे । इस अवसर पर नगर पालिका परिषद खैराबाद की अध्यक्ष श्रीमती बेबी गुप्ता , प्रसिद्ध समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता श्री अभिषेक गुप्ता , अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता, सभाषद श्री विष्णु कुमार, श्री हबीब, श्रीमती मुन्नी, श्री युसूफ खां, श्री उमेश, श्रीमती शबेनाज़, श्री सुनील, श्री फरजन्द अली, श्री अलोक बाजपेई, श्री राकेश चंद्र, श्री मो मुर्सलीन, श्रीमती मोमिना, श्री जफ़रयाब बेग, शकील अहमद, श्री मो नसीम खां, श्री जावेद, श्री सऊद अहमद, श्री श्रीमती कविता, श्री साबिर अली, श्री हसीन अहमद, श्रीमती रसीदन निशा, श्रीमती शायरुन निशा, श्रीमती नासरा बानो, श्रीमती रोशन जहाँ, श्रीमती महरून निशा एवं नगर के सम्मानित नागरिक गण गौरव अग्रवाल, संदीप गुप्ता, संदीप मिश्रा और निकाय के कर्मचारी उपस्थित रहे।