उत्तर प्रदेशसीतापुर

राज्य मंत्री ने शुरू किया जन मिलन कार्यक्रम।

सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले हरगांव विधानसभा विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने आम जनमानस को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य नए वर्ष पर जन मिलन कार्यक्रम प्रारम्भ किया।

आज जन मिलन कार्यक्रम से पहले राज्य मंत्री ने भगवान भोलेनाथ गौरी शंकर बाबा का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया। तदुपरान्त प्राचीन सूर्यकुण्ड तीर्थस्थल पर ही जन मिलन चौपाल लगाई।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री सुरेश राही ने कहा की ऐसी ठंड में लोगों को सीतापुर आने जाने में कठिनाई होती है इसलिए अब किसी को सीतापुर अपनी समस्याओं के लिए दौड़ना नहीं पड़ेगा । और मैं सप्ताह के प्रत्येक बृहस्पतिवार व शुक्रवार को हरगांव में ही लोगों से मुलाकात करूंगा और उनकी समस्याओं का निराकरण करूंगा यह जन मिलन कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा। इस बीच पीड़ित राम प्रकाश मिश्रा ने क्षेत्रीय विधायक से अपने ऑपरेशन के लिए बात की पीड़ित विकलांग की बात को सुनकर विधायक ने कहा कि आप अपनी सुविधा अनुसार बताएं और सीतापुर आ जाएं आपका ऑपरेशन करवा दिया जाएगा। विधायक से आश्वासन पाकर राम प्रकाश मिश्रा का चेहरा खिल उठा। और वह विधायक की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्षेत्र पंचायत सदस्य/ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा, हरगांव नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खां, अधिशाषी अधिकारी श्रीश मिश्र, भारतीय जनता पार्टी के हरगांव मण्डल अध्यक्ष संजय जायसवाल भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सुनील मिश्रा, मण्डल महामंत्री संजय दीक्षित, भाजपा नेता पंकज शुक्ला,प्रदीप मिश्रा,मदन श्रीवास्तव,योगेंद्र मिश्रा जुग्गी,धर्मेंद्र यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button