घर से दुकान गया नाबालिक बच्चा लापता,परिजन परेशान

पीड़ित पिता क़ी तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज शुरू क़ी कार्रवाई
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गाँव स्थित घर से दुकान गया नाबालिक बच्चा लापता हो गया। पीड़ित पिता क़ी तहरीर पर पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध नाबालिक बालक के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
घटना कोतवाली नगर गोंडा अंतर्गत ग्राम अमदापारा लक्ष्मनपुर से जुड़ी है। यहां के निवासी विजय कुमार गिरी ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है क़ी उसका 14 वर्षीय पुत्र विशेष गिरि 27 मार्च क़ी शाम करीब 9.30 बजे अपने घर से दुकान पर गया था,लेकिन वापस नही लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नही चल सका। पीड़ित पिता ने बच्चे को बरामद कर आवश्यक कार्रवाई किये जाने क़ी मांग क़ी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ने बताया क़ी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई क़ी जा रही है।