“अल्पसंख्यक अधिकार दिवस” का किया गया आयोजन
प्रयागराज १८ दिसंबर
बीके यादव/बालजी दैनिक
गोष्ठी में अल्पसंख्यकों में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने तथा अल्पसंख्यक विभाग से जुड़ी योजनाओं के विषय में दी गयी जानकारी
अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में वुधवार दिनांक 18 दिसम्बर, 2024 को मदरसा इस्लामिया निस्वां इन्दलपुर महेवा प्रयागराज में “अल्पसंख्यक अधिकार दिवस” का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डा0 अशफाक अहमद द्वारा की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण मुरारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रयागराज रहे। उक्त अवसर पर मदरसा दीनी दर्सगाह निस्वां महेवा, मदरसा मोहम्मदिया महेवा, फिरदौसुल इस्लाम निस्वां बहादुरगंज सहित जनपद के प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यो एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर अल्पसंख्यकों में शिक्षा के स्तर मे सुधार लाने तथा उ0प्र0 अल्पसंख्यक विभाग से जुड़ी योजनाओं के विषयं मे जानकारी दी गयी।
गोष्ठी मे श्रीमती बिरजीस अन्जुम फहीम अख्तर मो0 अमजद जुनैद अहमद अहमद रजा आदि द्वारा विचार व्यक्त किये गये। गोष्ठी का संचालक सै0 जावेद असगर रिजवी द्वारा किया गया।