अधिक ताकतवर बनने की होड़ में जिम प्रतियोगिता में नाबालिग का टूटा हाथ
दर्द से कराहता रहा नाबालिग नहीं पसीजे जिम संचालक
दर्द से कराहा रहे नाबालिग को दोस्तों ने पहुंचाया निजी अस्पताल
निगोहा। निगोहा कस्बे में जिम के भीतर अधिक ताकतवर साबित करने वाली चल रही प्रतियोगिता के दौरान नाबालिग प्रतिभागी के हाथ की टूटी हड्डी दोस्तो ने दर्द से कराहा रहे साथी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।वही सूचना पाकर पहुंचे परिजनो ने जिम संचालक पर लगाया लापरवाही का आरोप अस्पताल तक संचालक के न पहुंचने पर परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत निगोहा पुलिस से की है।
निगोहा के नटौली ग्राम प्रधान नीरज सिंह ने बताया बछरावां नीवा में रहने वाले भांजे सूर्यांश सिंह निगोहा कस्बे के एक जिम ज्वाइन कर रखा था।रविवार को जिम संचालक ने अधिक ताकतवर दिखने और बनने के लिए जिम परिसर में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया।जिसमें जान जोखिम में डालने वाली प्रतियोगिता की अनुमति किसी परिजन से लेना उचित नहीं समझा और उनके नाबालिग भांजे को प्रतियोगिता में शामिल कर लिया।और इस प्रतियोगिता के दौरान उनके भांजे के हाथ की हड्डी के दो टुकड़े हो गए और जिम के भीतर ही दर्द से कराहते हुए गिर पड़ा इस दौरान जिम के भीतर अफरा तफरी मच गई और प्रतियोगिता में शामिल युवा मौके से भाग निकले।इस संबंध में जब जिम संचालक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए उन्हें कोई अनुमति लेने की जरूरत नहीं है।और जोखिम के लिए पहले ही प्रतिभागियों को अवगत करा दिया जाता है।निगोहा थाना प्रभारी अशोक गौड़ ने बताया नाबालिग के मामा नीरज से शिकायत की है जिम संचालक को बुलाया गया आगे कार्यवाही की जायेगी।
दर्द से कराहता रहा नाबालिग नहीं पसीजे संचालक
परिजनों का आरोप है कि प्रतियोगिता के दौरान उनका भांजा हड्डी टूटने के बाद जिम परिसर के भीतर दर्द से कराहा रहा था।पर जिम संचालक इसके बाद भी नहीं पसीजे और उसे अस्पताल ले जाने के बजाए खुद पल्ला झाड़ लिया कि ऐसी प्रतियोगिता में ऐसी घटना होती रहती है।जिसके बाद दर्द से कराहा रहे नाबालिग को दोस्त उसे निगोहा से पंद्रह किलोमीटर दूर मोहनलालगंज निजी अस्पताल लेकर आए जहा सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे और उसका इलाज शुरू कराया।परिजनों का आरोप हड्डी टूटने की सूचना के बाद भी जिम संचालक अस्पताल तक हाल लेने नहीं आए।
जगह जगह खुले जिम युवाओं की सेहत से कर रहे खिलवाड़
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निगोहां कस्बे में कई जिम संचालित हो रहे है।जिनमें मानकों के विपरीत संचालन किया जा रहा है।साथ ही जिम में बिना किसी स्वास्थ्य चिकित्सक की सलाह के प्रोटीन पाउडर कैप्सूल ऑस्ट्रियायड देकर जल्दी सेहत बनाने का दावा कर लुभा रहे है।
बिना महिला ट्रेनरों को भी पुरुष ट्रेनर दे रहे सेहत की टिप्स
ग्रामीणों ने बताया जगह जगह खुले जिम में पुरुष के साथ महिलाएं भी अपनी अच्छी सेहत पाने के लिए जाती है। जहा पर जिम संचालक बिना महिला ट्रेनरों के महिलाओं को अच्छी सेहत देने का वायदा कर उन्हें भी सेहत बनाने की ट्रेनिंग दे रहे है।इस दौरान कभी कभी महिलाएं खुद को असहज महसूस करती है।पर अच्छी सेहत पाने के चक्कर में पुरुषों से ही ट्रेनिंग ले रही है।