बरेली में होगी.मिर्जापुर सीजन-4 की शूटिंग
एक्टर प्रमोद पाठक ने जल्द रिलीज होगी
बरेली। मिर्जापुर फेम अभिनेता प्रमोद पाठक बरेली पहुंचे, यहां उन्होंने बहुप्रतीक्षित मिर्जापुर सीजन-4 से जुड़ी कई जानकारियां साझा कीं। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जल्द वह विवेक फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म ”माय फादर” में नजर आएंगे। उनके साथ फिल्म निर्माता मंजू भारती और अभिनेता मुकेश जे भारती भी थे।
प्रमोद पाठक ने बताया कि मिर्जापुर सीजन-4 में अभी वक्त लग सकता है, क्योंकि निर्माता वेब सीरीज के सीजन-4 से पहले मिर्जापुर फिल्म लेकर आने वाले हैं। लिहाजा, ओटीटी से निकलकर मिर्जापुर 2026 तक लोगों को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगॉ।
पांच फिल्में एक साथ लाने के लिए पूरे दो साल का गैप लेकर काफी मेहनत की। उन्होंने बताया कि पांचों फिल्मों का बड़ा हिस्सा बरेली में भी शूट होगा। इन पांचों फिल्मों में वह खुद अभिनय कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था मिर्जापुर इतनी बड़ी हिट होगी।
मिर्जापुर वेब सीरीज में जेपी यादव का अहम किरदार निभाने वाले प्रमोद पाठक ने बताया कि मिर्जापुर मिलना उनके लिए बेहद एक्सीडेंटल रहा। जब पहला सीजन आया तो वेब सीरीज का उतना चलन नहीं था। बहरहाल उन्होंने काम किया और ये वेब सीरीज इतनी बड़ी हिट बन गई कि अब इसके चौथे सीजन का लोगों को इंतजार है। इस बात का किसी को भी अंदाजा नहीं था।
अभिनेता मुकेश जे भारती ने बताया कि बरेली में फिल्मों की शूटिंग के दौरान हर तरह का सहयोग करने का भरोसा दिलाया है, साथ ही आगामी प्रोजेक्ट्स की कामयाबी के लिए आशा की।