मिस फ्रेशर आरुषि पाल और मिस्टर फ्रेशर सुमित पाण्डेय को घोषित किया गया

प्रयागराज 26.10.2024
बीके यादव बालजी दैनिक
(एनजीबीयू के कम्प्यूटर एप्लिकेशन विभाग में फ्रेशर फंक्शन सम्पन्न)
नेहरू ग्राम भारती मानित विष्वविद्यालय प्रयागराज के कम्प्यूटर एप्पलीकेशन विभाग के बीसीए, एमसीए एवं पीजीडीसिए के छात्रों की फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने झुमा देने वाली प्रस्तुति दी। मस्ती ग्रुप ने नाट्य प्रस्तुति की। आंचल सिंह ने ’बहारा बहारा’ गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। बीसिए तृतीय सेमेस्टर के छात्र सौरभ गौतम की टीम ’गब्बर इस बैक’ पर शानदार रोल प्ले किया। प्रशांत त्रिपाठी ने ‘ऑखों में डूब जाने को हम बेकरार हैं’ गाने पर नृत्य किया। सौरभ पाण्डेय ने ’देख तेरा यार बोलदा’ पंजाबी गाने पर नृत्य कर सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। साथ ही फैशन शो में भी छात्र-छात्राओं ने जलवा बिखेरा। मनमाेहक प्रस्तुतियों के पश्चात् मिस फ्रेशर आरुषि पाल और मिस्टर फ्रेशर सुमित पाण्डेय को घोषित किया गया। साथ ही परफार्मर ऑफ दि डे खुशी सिंह और शाश्वत तिवारी रहे। इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ0 एस0सी0 तिवारी कुलसचिव आर0एल0 विश्वकर्मा, विभाग समन्वयक संदीप आनंद, अरविंद त्रिपाठी, उज्ज्वल दास, श्वेता तिवरी, ज्योंतिमा, रितेश, डॉ0 आलोक कुमार त्रिपाठी, डॉ0 पंकज यादव, अभिषेक प्रजापति सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।