मिशन नारी शक्ति सुरक्षा के बारे में जानकारी दी

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। मोतीगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गंत स्थित परमेश्वर दत्त इंटर कॉलेज भमैचा में मिशन नारी शक्ति सुरक्षा एंटी रोमियों साइबर जागरूकता के बालिकाओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर इंस्पेक्टर मोतीगंज अनीता यादव ने किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक दिनेश शुक्ल ने बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम शुभारंभ के मौके पर छात्र छात्राओ ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया।
इंस्पेक्टर मोतीगंज अनीता यादव ने छात्र छात्राओ को बाल अधिकार संरक्षण ,बाल विवाह, पास्को एक्ट, घरेलू हिंसा, कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना, साइबर अपराध, समेत विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक दिनेश शुक्ल, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश चौबे, शिव प्रसाद तिवारी, प्रदीप शुक्ल, संतोष सिंह, ओपी बर्मा, महिला आरक्षी आमना निषाद समेत कई लोग मौजूद रहे।