उत्तर प्रदेश

मिशन शक्ति अभियान जारी , 05 जोड़े आपसी मतभेद को छोड़कर एक साथ रहने को हुए राजी

रिपोर्ट कौशिक पाण्डेय

पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक “उत्तरी” श्री प्रकाश कुमार के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन सीतापुर में पति-पत्नी से संबंधित पारिवारिक विवादों को प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र एवं काउंसलर के द्वारा शिकायतकर्ता व विपक्षीगणों को सुनकर काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान 05 जोड़े 1.आरती पत्नी छोटेलाल निवासी ग्राम खटकरी कला थाना रामकोट सीतापुर 2.रूबी पत्नी राहुल निवासी मोमनाबाद थाना हरगांव सीतापुर 3.किरन पत्नी प्रभाकर निवासी खेमपुर थाना अटरिया सीतापुर 4.सीमा देवी पत्नी आदित्य कुमार निवासी इस्माइलपुर थाना मिश्रित सीतापुर 5.खुशबू पत्नी पुष्पेंद्र कुमार निवासी उमरहर थाना सदरपुर सीतापुर ने आपसी मतभेद दूर कर एक साथ रहने को राजी हुए एवं परिवार परामर्श केंद्र द्वारा 05 लोगों की विदाई कराई गई। काउंसलिंग के दौरान प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र उ.नि. मधु यादव, महिला आरक्षी गीता, म0 आरक्षी कल्पना, मु0आरक्षी जावेद अली, आरक्षी शिवा, काउंसलर श्री विकास वर्मा, सुश्री मांडवी मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button