अपहृत बच्चे की सकुशल बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को विधायक ने किया सम्मानित

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर। लगभग तीन महत्वपूर्ण जिले की बिसवां तहसील में आयोजित होने वाले गुलजार शाह मेले से एक छोटा बच्चा कार्तिक मौर्या गायब हो गया था जिससे लंबे समय से बिसवां व आसपास के इलाके में भय और शंका का माहौल बना हुआ था लोक तरह तरह के कयास लगा रहे थे लेकिन 3 माह बाद बिसवां पुलिस द्वारा आंध्र प्रदेश तेलंगाना से बच्चों की सकुशल बरामदगी की गई है। सूत्र दावा करते हैं कि बच्चों का अपहरण करके अभियुक्तों ने उसे तेलंगाना में रखा हुआ था जहां पुलिस की सूझबूझ से उसे बरामद कर लिया गया। जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल देखा गया और लोगों ने पुलिस की कार्यशैली की सराहन की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी से बिसवां विधायक निर्मल वर्मा द्वारा बिसवां कोतवाल तथा सर्चिंग टीम में लगे सभी पुलिसकर्मियों को फूल मालापहनकर सम्मानित किया इस अवसर पर विधायक निर्मल वर्मा ने बताया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में पुलिस अपना काम बखूबी कर रही है पुलिस पूर्ण रूप से जनता की सेवा के लिए समर्पित है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति फलित होती दिख रही है। बिसवां विधायक निर्मल वर्मा ने सभी ऑपरेशन में लगे पुलिस कर्मियों की सराहना की एवं बरामद किए गए बच्चों के परिवार से मुलाकात कर बच्चों के पुनः सकुशल घरआने की खुशी जाहिर की। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया की उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में अपराधी कितना भी शातिर हो वह बच नहीं सकता और भोली भाली जनता को कोई नुकसान नहीं हो सकता उन्होंने बिसवां पुलिस टीम की सराहना की एवं अभियुक्त को कठोर दंड दिए जाने की वकालत भी की। उन्होंने बच्चे के सकुशल होने पर ईश्वर का धन्यवाद भी व्यक्त किया।