सार्थक टीवीएस एजेंसी का विधायक मनीष रावत ने फीता काट कर किया उद्घाटन

कमलापुर नहर चौराहे पर नया टीवीएस शोरूम खुला।
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सिधौली/ सीतापुर। तहसील क्षेत्र के कस्बा कमलापुर पर स्थित निकट पांडे धर्मकांट कमलापुर बृहस्पतिवार को सार्थक टीवीएस एजेन्सी का भव्य शुभारंभ किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मनीष रावत विधायक विधानसभा सधौली ने फीता काटकर एजेंसी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आर डी वर्मा (गुरू जी) नरेंद्र कुमार सिंह गन्ना समिति डायरेक्टर रामगढ़, शिक्षक महेंद्र कुमार सिंह रहे । प्रबंधक राकेश कुमार संस्थापक आस्था स्किल डेवलपमेंट फाऊंडेशन ने ग्राहकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए उन्हें बेहतर सेवा देने का भरोसा दिलाया। प्रोपराइटर सरोजनी देवी ने बताया सभी ग्राहकों की सुविधा के लिए फाइनेंस सुविधा उपलब्ध है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहारी लाल पूर्व प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज मछरेहटा ने की इस मौके पर सुधीर रावत, दिनेश कुमर कर्मचारी बैंक ऑफ़ इंडिया, सुनील कुमर, पंकज सिंह संतोष कुमार विकास कुमार, अनूप कुमार, प्रदीप कुमार, आदि तमाम लोग मौजूद रहे।