विधायक ने अग्नि पीड़ितों को दी आर्थिक सहायता

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के रूपईडी ब्लॉक क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने रविवार को रुपईडीह ब्लाक क्षेत्र अर्न्तगत जमुनी हरदोपट्टी के बाबू पुरवा गांव में आग से बेघर हुए परिवारों को नकद आर्थिक सहायता प्रदान की। और सरकारी मदद दिलाने जाने का आश्वासन दिया। बीते दिवस अज्ञात कारणों से लगी आग में दस घरो की गृहस्थी जलकर राख हो गई थी।
भीषण आग मे गांव के प्रदीप कुमार, बच्छराज, दूल्हम, सहज राम, राम गोविंद, श्री गोविंद, राम बचन, प्रहलाद, रामदेव, झगरू आदि की घर गृहस्थी जलकर राख हो गई थी। सभी पीड़ित परिवारों को मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने रविवार को नकद आर्थिक सहायता दी और शासन प्रशासन से यथासंभव मदद दिलाने जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष संतोष चौरसिया, सुरेश कुमार कुलदीप, प्रधान पति मंशा राम मिश्रा, ज्योति चंद्र तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, अश्वनी मिश्रा, अजय राठौर, गोली नेता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।