उत्तर प्रदेशसीतापुर

एमलसी पवन सिंह व विधायक रामकृष्ण भार्गव ने फीता काट कर पेट्रोल पम्प का किया उद्घाटन

मिश्रित सीतापुर / बिकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत मडेरुवा के रहने वाले पवन सिंह व प्रदीप सिंह के अथक प्रयास से बरमी चौराहा से आगे सीतापुर हरदोई मार्ग पर निर्मित कराई गई डीजल , पेट्रोल एवं सीएनजी गैस पम्प का आज एमएलसी पवन सिंह व क्षेत्रीय विधायक रामकृण भार्गव ने फीता काटकर उद्घाटन किया है । इस मौके पर उन्होने कई गाड़ियों में स्वयं पेट्रोल और सीएनजी गैस डाली । बरमी चौराहे से आगे निर्मित कराई गई यह पेट्रोल पम्प क्षेत्र में चार पहिया वाहन चलाने वालों के लिए वरदान साबित होगी । क्योंकि मिश्रित क्षेत्र के आस पास कोई भी सीएनजी पम्प नही है । सीएनजी गैस से वाहन चलाने वाले लोग काफी प्रोत्साहित है । कि उनके क्षेत्र में सीएनजी गैस उपलब्ध हो गई है । इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रामगोपाल अवस्थी , कोटेदार संघ के प्रदेश महासचिव अशोक सिंह , भाजपा नेता अजय भार्गव , प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रतिनिधि राजन मिश्रा , पूर्व गन्ना डारेक्टर बबलू अवस्थी , सेवा निबृत्त फारेस्टर शिवनरायन शुक्ला , पूर्व प्रधान श्याम शुक्ला , प्रधान प्रतिनिधि अनुराग मिश्र पवन , महेश मिश्रा , अशोक सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में गणमान्य और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button