उत्तर प्रदेशगोण्डा

सोनबरसा ग्राम पंचायत पंचायत में मनरेगा की उड़ाई जा रही है धज्जियां

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा: जिले के पंडरी कृपाल ब्लॉक की ग्राम पंचायत सोनबरसा के गोंडा धानेपुर रोड से मिट्टी पटाई का कार्य किया जा रहा है जिसमें फर्जी मास्टर रोल भर के भुगतान कराया जा रहा है मौके पर कोई मजदूर दिखाई नहीं दे रहे हैं और टिकरिया में मनरेगा योजना के कार्यों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है।यहां कागजों में दो स्थानों पर मिट्टी पटाई का काम दर्शा दिया जाता है।तीन दिन सिर्फ तालाब पर मजदूरों को लगाया गया।तालाब के बंधे पर मिट्टी पटाई का कार्य कराया गया है।यहां तीन दिसंबर को 147 श्रमिकों का मास्टर रोल कागज में चल रहा था।इतना ही नहीं, पुरानी फोटो अपलोड करके बड़ा खेला किया जा रहा है।प्रधान, रोजगार सेवक व सचिव की मिलीभगत से बिना काम कराए ही मजदूरों का भुगतान करा दिया जा रहा है।पड़री कृपाल ब्लाक के टिकरिया गांव में गाटा संख्या 304 में माधवराज के खेत के पास तालाब पर मिट्टी पटाई का कार्य मस्टर रोल में चल रहा था।मंगलवार को मौके पर एक भी श्रमिक नहीं मिला।इस ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के अंतर्गत दूसरा कार्य क्षेत्र पंचायत सालपुर सेमरा राम तीरथ खेत से टिकरिया ट्यूबबेल होकर रामापुर तक मिट्टी पटाई का कार्य दिखाया गया।यहां 15 मस्टर रोल में 147 मजदूर लगा होना दर्शाते हुए आनलाइन अपलोड किया गया।इतना ही नहीं,इसमें फोटो भी लोड की गई, मगर हकीकत कुछ और थी। उक्त दोनों स्थानों पर एक भी मजदूर कार्य करता नहीं मिला। गांव के एक व्यक्ति ने नाम न छपने की शर्त पर बताया है कि दोनों जगह पर आज काम बंद है।इसी तरह सोनबरसा और टिकरिया ग्राम पंचायत में गाटा संख्या 358 कुशहवा तालाब में बंधे पर मिट्टी पटाई सुंदरीकरण के कार्य में बीस मजदूर लगा कर आनलाइन दर्शाया गया है,लेकिन यहां पर तालाब में पानी भरा हुआ है।मौके पर एक भी कार्य चलता नहीं पाया गया,जबकि एक दिसंबर से बीस मजदूर लगातार कागज में काम कर रहे हैं।आश्चर्य तो यह है कि इन कार्यों को देखने के लिए सभी जगह पर सहायक टेक्नीशियन की तैनाती है।इसके बावजूद प्रधान,रोजगार सेवक और सचिव के द्वारा फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।

क्या कहते हैं डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद यादव….

जिले के अलग-अलग विकास खंड क्षेत्रों में मनरेगा योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों में फर्जी तरीके से चल रहे मास्टर रोल की शिकायत के मामले में डीसी मनरेगा जनार्दन यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button