भोपाल विज्ञान मेला में ग्रामोदय विश्वविद्यालय का मॉडल हुआ पुरस्कृत
मॉडल प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागी विद्यार्थी हुए सम्मानित
कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने विद्यार्थियों की पीठ थपथपाई
चित्रकूट, 30 दिसंबर 2024
बीके यादव/बालजी दैनिक
भोपाल में आयोजित चार दिवसीय विज्ञान मेला-2024 के समापन अवसर पर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सृजित साइंस के इनोवेशन मॉडल को आज पुरस्कृत किया गया। कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने इस उपलब्धि के लिए प्रतिभागी विद्यार्थियों की पीठ थपथपाई। जंबूरी मैदान भोपाल में 27 दिसंबर से 30 दिसंबर -2024 तक विज्ञान भारती और मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विज्ञान मेला में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्व विद्यालय चित्रकूट के विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय के फिजिकल साइंस डिपार्टमेंट के दो मॉडल कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा की स्वीकृति के उपरांत प्रदर्शित किए गए थे। विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय के अधिष्ठाता प्रो एस के चतुर्वेदी व नोडल अधिकारी डॉ सीता शरण गौतम ने बताया कि फिजिक्स का मॉडल बीएससी सेकंड ईयर के स्टूडेंट ग्रुप किशन गुप्ता ,आशीष यादव, बुद्धराम ,प्रांशु सिंह ने रखा।मॉडल में मुख्यतः नारियाल के वेस्ट से नारियल तेल, चारकोल,कृषि अपशिस्ट चारकोल और मिट्टी उपयोग करके सम्पिदित चिद्रित और उपयोगी ईंधन केक बनाना व नारियल खोल से तेल तैयार करना दिखाया गया। गिरधर माथनकर मॉडल के मेंटर और शिव कुमार सविता ट्रेनर थे। स्टूडेंट समूह के इस मॉडल को भोपाल विज्ञान मेला 2024 का प्रोत्साहन पुरस्कार मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ अनिल कोठारी, विज्ञान भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव कुमार शर्मा एवं विज्ञान भारती के मध्यभारत प्रांत अध्यक्ष अमोघ कुमार गुप्त ने प्रदान किया। दूसरे मॉडल का शीर्षक परमाणु संरचना था। जिसे अभिषेक एवं शिवशिरोमणि ने प्रस्तुत किया। डॉ बृजेश शुक्ला केमिस्ट्री मॉडल के मेंटर थे। इस मौके पर सहभागिता प्रमाण पत्र एवं पुस्तिका प्रदान की गई।