उत्तर प्रदेशउरई
मोदी आर्मी प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र ठाकुर 18 मार्च को आएंगे जनपद बांदा

उरई जालौन, अतर्रा मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेंद्र ठाकुर 18 को लौटेंगे जनपद बांदा 19 को संभालेंगे अपना कामकाज इस समय इस समय मोदी आदमी के प्रदेश अध्यक्ष होली मनाने अपने गृह जनपद जालौन के ग्राम रणधीरपुर आए हुए हैं मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र ठाकुर ने बताया कि होली मनाने के बाद वह जनपद जालौन से कानपुर देहात होते हुए 18 को पहुंचेंगे बांदा 17 को कानपुर देहात के गांव गजनेर (जसवापुर) करेगे रात्रि प्रवास 18 को ट्रेन के रास्ते होते हुए पहुंचेंगे जनपद बांदा, वहां पर पदाधिकारी से मुलाकात करेंगे