उत्तर प्रदेशप्रयागराज

Modi Hair Cut in Kumbh: कुम्भ में मोदी हेयर कट का फ्री ऑफर

Modi Hair Cut in Kumbh: प्रयागराज से प्रियांशु द्विवेदी की रिपोर्ट –

प्रयागराज , 30 दिसंबर: Modi Hair Cut in Kumbh: अगले साल महाकुंभ को लेकर यूपी ने पूरी तैयारी कर ली है. महाकुंभ को लेकर योगी सरकार ने भी कमर कस ली है. देशभर से लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं के महाकुंभ में आने का अनुमान लगाया गया है. हर कोई अपने स्तर से इसकी तैयारी में लगा है. इस बीच वाराणसी की सड़कों पर एक शख्स महाकुंभ में आने वाले लोगों को फ्री हेयर कट की सुविधा देने के लिए घूम रहा है.

Modi Hair Cut in Kumbh

सोशल मीडिया पर इस ख़ास सैलून का वीडियो शेयर किया गया. इसे देखने के बाद लोगों की हंसी छूट गई. महाकुंभ की तैयारियों में यूपी के लोग अपने स्तर से लगे हुए हैं. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इस बीच एक शख्स ने इसमें शामिल होने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास सैलून खोला है. इस सैलून में लोगों को फ्री हेयरकट दिया जाएगा. लेकिन उन्हें एक खास हेयरस्टाइल करवाना होगा.

इस ख़ास सैलून का नाम भी स्पेशल है. मोदी हेयर कटिंग सैलून(Modi Hair Cut in Kumbh) में लोगों को फ्री का हेयरकट दिया जाएगा. इसे साइकिल पर चलाया जा रहा है. वीडियो में दिख रहे बैनर के मुताबिक, सैलून चलाने वाले का नाम छोटे लाल है. खुद को सेवक बताने वाला ये जोगी सड़कों पर अपनी सैलून लेकर घूमता है. वो लोगों को हेयरकट देता है, वो भी बिलकुल मुफ्त. बस लोगों को एक ख़ास स्टाइल में बाल कटवाने होंगे.

Modi Hair Cut in Kumbh

साइकिल वाले इस सैलून में अगर आपको भी फ्री का हेयरकट चाहिए तो आपको भी योगी स्टाइल में बाल कटवाने होंगे. जी हां, इस सैलून में योगी स्टाइल कट के लिए पैसे नहीं लिए जाते. जैसे ही लोगों ने इस सैलून वाले को देखा, उनकी हंसी छूट गई. कई लोगों ने लिखा कि ऐसा सिर्फ बनारस में ही हो सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button