इलाज को रखे रुपये जेब काटकर उड़ाए

बरेली। पत्नी के ऑपरेशन के लिए रखे 44 हजार रुपये ई रिक्शा में सफर के दौरान जेब काटकर उड़ा लिए गए। इस मामले में थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बदायूं में उझानी के मोहल्ला बाजार कला निवासी सुभाष चंद्र सक्सेना ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी निशा की रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर होने के कारण मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया है। बुधवार को उनकी पत्नी का ऑपरेशन होना था, जिसके लिए उन्होंने जेब में 44 हजार रुपये रखे थे। ऑपरेशन से पहले वह अपनी बहन जयश्री सक्सेना को लेने ई रिक्शा से मढ़ीनाथ जा रहे थे। इसी बीच मेडिसिटी अस्पताल से कुछ आगे दो व्यक्ति ई रिक्शा में बैठे और सेटेलाइट पर उतर गए। जब वह प्रभा सिनेमा के पास पहुंचे तो देखा कि जेब कटी हुई थी और उसमें रखे 44 हजार रुपये चोरी हो चुके थे। इस पर उन्होंने यूपी 112 को सूचना दी और फिर थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई।