प्रयागराज २४ दिसंबर
बीके यादव /बालजी दैनिक
शांतिपुरम स्थित 101 आर.ए.एफ वाहिनी में संचालित मोंटेसरी स्कूल में मंगलवार को वार्षिक समारोह का आयोजन धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम मोंटेसरी स्कूल के बच्चों ने मुख्य अतिथि कावाध्यक्षा प्रीती गौतम व मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेंट-101 को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया साथ ही वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्रीय कावाध्यक्षा प्रीती गौतम व मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेंट-101 ने दीप प्रज्जवलन कर किया। मोंटेसरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगारंग कार्यकम की प्रस्तुति दी गई। उक्त कार्यक्रम में रूद्र प्रयाग विद्या मन्दिर के छात्र-छात्राओ ने भी रंगारंग कार्यकम की प्रस्तुतियां दी।
कार्यकम के अन्त में कावाध्यक्षा प्रीती गौतम ने बच्चों के साथ केक काटा व मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेंट-101 और कावाध्यक्षा-101 ने बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हे पुरस्कृत किया तथा मोंटेसरी स्कूल व रूद्र प्रयाग स्कूल के संयोजक शिक्षिकाओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित्त किया।
अन्त में कमाण्डेंट ने अपने सम्बोधन में बच्चों की अद्भुत प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा की व कार्यकम को सफल बनाने के लिए बच्चों एवं शिक्षिकाओं के प्रयासों की सराहना भी की।
उक्त अवसर पर हरिओम सागर, (द्वितीय कमान अधिकारी), यज्ञ कुमार सिंह, (उप०कमा०). टी. एन. सिंह (उप०कमा०), सुमन पाल (सहा०कमा०), राम चन्द्र राम (सहा० कमा०), अन्य अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, शिक्षकगण, अभिभावकगण जवान एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।