उत्तर प्रदेशप्रयागराज

एनयूजेआई प्रयागराज की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

प्रयागराज १५ दिसंबर

बीके यादव/बालजी दैनिक

महाकुम्भ 2025 और मिर्जापुर में होने वाली एनयूजेआई की प्रदेश कायॅकारिणी की बैठक पर हुई चर्चा

नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रयागराज इकाई की दिसंबर माह की मासिक बैठक संरक्षक परवेज आलम की मौजूदगी और प्रयागराज जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सिविल लाइन स्थित अस्थाई कार्यालय पर सम्पन्न हुई।इस बैठक में आगामी महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर एनयूजेआई की तरफ से हो रही तैयारियों की समीक्षा तथा मिर्जापुर में 22 दिसंबर रविवार को होने वाली प्रदेश स्तर की बैठक के संदर्भ में चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 2025 में होने वाले महाकुंभ की रिपोर्टिंग करने के लिए बिना किसी रूकावट के पत्रकारों को सुविधा मिले इसके लिए एनयूजेआई प्रयागराज इकाई की गठित कमेटी अपने स्तर पर मेले में पत्रकारों को सुविधा दिलाने के लिए प्रयास कर रही है। संरक्षक पवन द्विवेदी की अगुवाई में गठित कमेटी ने महाकुंभ मेले में पत्रकारों की सुविधा के लिए मेला अधिकारी विजय किरण आनन्द से मिलकर पूर्व मे पत्र सौंपा था ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने कहा कि महाकुंभ 2025 के मिडिया पास तथा मिडिया कैम्प पूर्ववत2019 दिब्य कुंभ की पूर्ववत ब्यवस्था दे । वही महामंत्री राजीव सिंह ने कहा कि मिर्जापुर में होने वाली एनयूजेआई की प्रदेश स्तर की बैठक की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश स्तर की होने वाली इस बैठक में प्रयागराज इकाई से जाने वाले पदाधिकारियों को कार की सुविधा प्रदान की जा रही है। 22 दिसंबर दिन रविवार को सब एक स्थान पर एकत्रित हो साथ चलेंगे। जो पदाधिकारी मिर्जापुर बैठक में जाना चाहते है वो 20 दिसंबर तक मुझे व्यक्तिगत सम्पर्क कर सूचित करें जिससे बैठक में जाने की तैयारी की जा सके।
मासिक बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक परवेज आलम जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव महामंत्री राजीव कुमार सिंह,उपाध्यक्ष धमेॅद्र कुमार वीरेद्रं श्रीवास्तव संतोष सिह मंत्री मधुर दरबारी,मंत्री संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला,, मंत्री इरफान खान रंजीत निषाद मंत्री,शिव कुमार पांडेय बी के यादव बृजेश केसरवानी रामबाबू कुलदीप अनिल तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button