समाजवादी पार्टी कार्यालय पर युवजनसभा की मासिक बैठक आयोजित की

बरेली। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी युवजनसभा की मासिक बैठक आयोजित हुई मासिक बैठक की अध्यक्षता युवजनसभा के जिलाध्यक्ष डॉ मोहित भारद्वाज के नेतृत्व में आयोजित हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप महानगर अध्यक्ष शमीम खा सुल्तानी रहे शिवचरन कश्यप ने कहा जैसे मैट्रिक परीक्षा पास करके छात्र ग्रेजुएशन में पहुंचता है ऐसे ही युवजनसभा है यहां से ही निकलकर कोई विधायक कोई सांसद कोई जिलाध्यक्ष कोई जिलापंचायत का सदस्य बनेगा शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि यहां यूथ की राजनीति युवाओं को संघर्ष के लिए प्रेरित ऊर्जा प्रदान करती है डॉ मोहित भारद्वाज ने कहा कि यूथ की राजनीति अनुशासन सिखाती है सभी युवाओं को अनुशासन में रहना चाहिए अपने बढ़ों का सम्मान करें गांव में बुजुर्गों का सम्मान करें बूज़ुर्गों को जोड़ें युवाओ को जोड़ें गांव गांव जाकर मतदाता बनाएं युवजनसभा गांव गांव जाकर वॉल पेंटिंग से पार्टी का प्रचार करें देवेंद्र यादव इमरान प्रताप प्रजापति अदित्य सिंह आबिद सोनू राणावत फौजी यादव आदि साथी मौजूद रहे