अयोध्याउत्तर प्रदेश

सास बहु बेटा सम्मेलन का हुआ सम्मेलन, दी गई बच्चो के स्वास्थ्य की जानकारी

बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या l रेकिट इंडिया और डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम डेटॉल डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम में जागरूक किया गया l जनपद अंबेडकर नगर जिले के बसखारी ब्लॉक दौलतपुर हाजल पट्टी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम में आशा आंगनबाड़ी ए0एन0एम0 के साथ जीडी नीरज और बीसी रामगोविंद मौर्य की उपस्थिति में सास बहु बेटा सम्मेलन में शामिल होकर अपने कार्यक्रम जागरण पहल द्वारा आयोजित कार्यक्रम डेटॉल डायरिया नेट जीरो पर चर्चा किया गया l WHO द्वारा सुझाए गए सात सूत्रों पर जानकारी दिया गया जिसमें 0 से 5 साल तक के बच्चो में होने वाले दस्त से की जानकारी दिया गया और साफ सफाई स्वच्छता हैंडवास डेमो दिया गया l शौचालय का प्रयोग, टीकाकरण, जिंक , और ORS की उपयोगिता पर जानकारी दिया गया l इस अवसर पर जिसमें जीडी नीरज , ए एन एम रेनू सिंह, सी एच ओ सुमन वर्मा ,आशा मंजू आंगनवाड़ी सुशीला और गांव के माताएं और बच्चे के साथ बीसी राम गोविंद मौर्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button