उत्तर प्रदेशसीतापुर

महिला सम्मेलन के तहत मातृ शक्तियों ने एक राष्ट्र एक चुनाव को दिया भरपूर समर्थन

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय

सीतापुर । एक राष्ट्र एक चुनाव की मांग को लेकर जिले के बिसवा के माधवपुरम स्थित श्री राम चंपा देवी सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज में महिला सम्मेलन द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बहराइच सदर विधायक पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन अनुपमा जायसवाल उपस्थित रही उन्होंने अपने उद्बोधन में वन नेशन वन इलेक्शन पर विचार व्यक्त करते हुए बताया कि जहां देश में वर्तमान व्यवस्था के तहत हर समय कोई ना कोई चुनाव होता रहता है जिससे बहुत सा धन व समय खर्च होता है जिसका देश के भार पर अधिक असर आता है परंतु वन नेशन वन इलेक्शन में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होने पर देश के चुनाव में जहां समय की बचत होगी वहां धन की भी बड़ी बचत होगी जिसे देश के विकास में लगाया जा सकता है उन्होंने कहा कि महिलाएं आज की राजनीति की प्रमुख शक्तियां हैं ऐसे में महिलाओं को वन नेशन वन इलेक्शन का पूर्ण समर्थन प्राप्त है दूर-दूर महिलाएं इसकी मांग करती देखी जा रही है भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया की सर्वप्रथम मैं कार्यक्रम में उपस्थिति मातृ शक्तियों को प्रणाम करता हूं उन्होंने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि देश में वन नेशन वन इलेक्शन की मांग उठ रही है और मातृशक्ति का इसको पूर्ण सहयोग प्राप्तहै यह एक दूरगामी व्यवस्था है जो कि भारत के विकास को कई गुना तेजी से बढ़ा देगी सरकार और इलेक्शनकमीशन दोनों अधिक व्यवस्थित ढंग से लोकतांत्रिक प्रक्रिया का निर्वहन कर पाएंगे और एक स्वस्थ जनादेश देश को प्राप्त होता रहेगा उन्होंने कहा कि जोर-जोर से इसकी मांग उठ रही है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह व्यवस्था जल्दी लागू हो जिससे देश के लोकतंत्र का सुनहरा अध्याय लिखा जा सके कार्यक्रम में बिसवां विधायक निर्मल वर्मा ने भी वन नेशन वन इलेक्शन की नीति का समर्थन कर इसके जल्दी लागू होने की बात कही कार्यक्रम में सीतापुर नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी जया सिंह अध्यक्ष कंचन प्रभा पांडे सहित भारी संख्या में मातृ शक्तियां उपस्थित रही। सभी ने एक स्वर में वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button