उत्तर प्रदेशबरेली

सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में मातृ सम्मेलन का आयोजन हुआ

बरेली । सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग, बरेली में मातृ-सम्मेलन का आयोजन किया गया।मातृ -सम्मेलन में कक्षा द्वितीय से पंचम तक के भैया बहिनों की माताओं को आमन्त्रित किया गया। इस सम्मेलन में माताओं ने बढ़ -चढ़कर अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक चला। इस सम्मेलन का शुभारंभ माँ सरस्वती की मूर्ति के समक्ष पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पार्चन तथा वंदनाके साथ प्रारम्भ हुआ। कार्य के मुख्य अतिथि डॉ० मुनीश शर्मा तथा मुख्य वक्ताश्रीमती अर्चना सिंह ने दीप जलाकर माँ शारदे की मूर्ति पर माल्यार्पण किया साथ में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार सिंह ने भी अतिथियों के साथ पुष्पार्चन किया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि डा० मुनीश शर्मा, मिशन अस्पताल बरेली के (समन्वयक) हैं श्रीमती अर्चना सिंह, कान्तिकपूर बालिका विद्यालय इण्टर कॉलेज इज्जत नगर बरेली में प्रधानाचार्या के पद पर कार्यरत हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार सिंह ने आमन्त्रित अतिथियों का स्वागत के साथ- साथ सभी माताओं के समक्ष उनका परिचय कराया। मातृ सम्मेलन की आवश्यकता तथा महत्व के बारे में प्रकाश डालते हुए शिशु विकास में विद्यालय के अतिरिक्त माँ की महत्वपूर्ण भूमिका को परिलक्षित किया। उन्होंने शिशुओं की दैनिक चर्या के साथ-साथ उनके बैग तथा कापी पुस्तकों का भी समय-समय पर निरीक्षण करने पर जोर दिया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती अर्चना सिंह ने सम्मेलन में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि माता शिशु की जननी हैं। नारी नर से भारी’ जैसे कथन का उद्‌घोष करते हुए कहा कि माँ शिशु की जन्मदात्री है अतः उसके परिवरिश की पूर्ण जिम्मेदारी माँ को ही निभानी पड़ती है और वह शिशु के एक अच्छे नागरिक निर्माण की नींव रखती है। एक माँ का शिशु के साथ पिता की अपेक्षा अधिक मजबूत मनोबैज्ञानिक रिश्ता होता अतः आज के सोशल मीडिया के युग में बड़ी सावधानी के साथ बच्चों कोआगे बढ़ाना है। कार्यक्रम के बीच में विद्यालय के भैया- बहिनों ने नृत्य एवं गायन की झलकियाँ प्रस्तुत की। माताओं के स्वास्थ्य परीक्षण की दृष्टि से मिशन अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने विद्यालय आकर चिकित्सा परीक्षण कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य किया। इस टीम में तथा डॉ.ऋचा अग्रवाल (स्त्री रोग विशेषज्ञ),अर्पणा (दंत चिकित्सक) तथा डा ० बुनीत (नेत्र रोग चिकित्सक) ने अपनी सेवाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन राम‌किशोर आचार्य जी ने किया । शान्ति मन्त्र के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। श्रीमान सुनील कुमार सिंह प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button