एस.आर.एन.मेडिकल कॉलेज परिसर में “मां की रसोई” का उद्धाटन हुआ
प्रयागराज १० जनवरी
बीके यादव /बालजी दैनिक
योगी आदित्यनाथ ने एस.आर.एन.मेडिकल कॉलेज परिसर प्रयागराज में स्थापित “मां की रसोई” का अपने कर कमलों से उद्घाटन किया। मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों, उनके तीमारदारों एवं परिजनों को पौष्टिक, शुद्ध एवं उत्तम गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध कराना “मां की रसोई” की स्थापना का मूल भाव है। समाज के प्रत्येक वर्ग के साथ खड़े होकर उन्हें संबल प्रदान करने का कार्य नन्दी सेवा संस्थान विगत कई वर्षों से कर रहा है। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रयागराज की पूर्व महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनन्दन करने के साथ ही बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया।इस दौरान मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, दीपक पटेल, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी एवं अन्य गणमान्यजन व चिकित्सकगण उपस्थित रहे।