उत्तर प्रदेशप्रयागराज

मौनी बाबा ने स्थगित किया हवन यज्ञ

पुलिस प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप कहा कुछ सिपाही दे रहे हैं धमकी

महाकुंभ नगर १६ फरवरी

बीके यादव/ बालजी दैनिक

अमेठी के मौनी बाबा ने महाकुंभ में अनुष्ठान के दौरान रुद्राक्ष की माला चोरी करने एवं दबंगई करने का आरोप लगाया है। यह आरोप वर्दीधारी विष्णु पर लगा है उनका आरोप है कि पहले कुछ दबंग आकर रुद्राक्ष की माला की चोरी करते हैं जब उनको किसी तरीके से मना किया गया तो जान से मारने की धमकी देते हुए यहां से निकल गए थोड़ी देर के बाद पुलिस आई लेकिन उल्टा मोनी महाराज को डांटते हुए 5 मिनट में यज्ञ अनुष्ठान एवं यहां से भगा देने के लिए धमकी देने लगे जिससे आहत होकर मोनी महाराज अपने शिष्यों के साथ अनशन पर बैठ गए और उनका कहना है कि अब यहां पर अनुष्ठान यज्ञ एवं पूजा पाठ तब तक बंद रहेगा जब तक इस पर कोई कठोर कार्यवाही का निर्णय नहीं लिया जाता। उनका यह भी कहना है कि इसके पहले अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार भी लगाई गई लेकिन कोई सुरक्षा नहीं मिल पाई अनशन पर बैठे मोनी महाराज का कहना है कि आए दिन ऐसी घटना घटती रहती है लेकिन आज हद तब हो गई जब सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी है उनसे बदतमीजी पर उतर आए।

संगम नगरी की धरती पर 144 साल बाद लगे महाकुंभ में अद्भुत नजारे देखने को मिल रहे हैं. हर तरफ भक्ति का माहौल है, जगह-जगह सनातन धर्म की अलख जग रही है. महाकुंभ में एक तरफ जहां नेता, मंत्री, उद्योगपति और प्रमुख हस्तियां आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. वहीं, मेला क्षेत्र में रुद्राक्षों से बनी ‘शिवनगरी’ श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है. लेकिन अब कुछ पुलिसकर्मियों यह उत्साह फीका दिखने लगा है।यह के मुख्य पुजारी मौनी महाराज अब अनशन पर बैठ गए है।इस लिए अब यहा पर तब तक पूजा पाठ शुरू होगा जब तक आरोपित पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही नही होती

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button