स्वर्गीय रामकुमार वर्मा के बताए रास्ते पर चलकर ही गरीबों की सेवा करने का संकल्प लेना चाहिए – सांसद लालजी वर्मा
स्वर्गीय रामकुमार वर्मा की शांति शोक सभा में जज से लेकर कई आयोग के सदस्य व सांसद शामिल हुए
बच्चों को बैग किट, गरीबों को कंबल, निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी हुआ आयोजन
अशोक कुमार वर्मा / बालजी दैनिक
बीकापुर अयोध्या l लोक सेवा आयोग के सदस्य अशोक कुमार वर्मा के पिता स्वर्गीय रामकुमार वर्मा पूर्व शिक्षक के मृत्यु उपरांत शनिवार को शांति शोक सभा उनके पैतृक आवास तारुन क्षेत्र के बनकटवा गांव में आयोजित किया गया जिसमें न्यायमूर्ति प्रयागराज संजय कुमार सिंह, लालजी वर्मा अंबेडकर नगर सांसद, प्रवीण कुमार पटेल सांसद फूलपुर, अरुण कुमार सिंन्हा वरिष्ठ आई एस ,आर पी पांडे डीआईजी सीआरपीएफ अमेठी, के के मिश्रा जॉइंट कमिश्नर लखनऊ, राजेश वर्मा पिछड़ा आयोग सदस्य उत्तर प्रदेश, प्रोफेसर के सी वर्मा सदस्य उत्तर प्रदेश शिक्षा, राम सुचित सदस्य आयोग, जय सिंह सहायक निदेशक उच्च शिक्षा , एमडी राम गुप्ता क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर, अजय कुमार वर्मा प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज समेत कई आयोग के सदस्य , पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत बीकापुर मायाराम वर्मा समेत प्रमुख लोग शांति शोक सभा में शामिल हुए। लालजी वर्मा सांसद अंबेडकर नगर, प्रवीण कुमार पटेल सांसद फूलपुर ने अपने संबोधन में कहा कि लोक सेवा आयोग के सदस्य अशोक कुमार वर्मा के पिता स्वर्गीय रामकुमार वर्मा एक सामाजिक व्यक्त के रूप में अपनी पहचान क्षेत्र में बने हुए थे और उनके द्वारा जो भी कार्य संपन्न होता था वह अपने में एक अलग पहचान बनता था। जो आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनकी यादें उनके विचार आज भी हम लोगों के बीच है जिन्हें उनका परिवार उनके मार्गदर्शन के रास्ते पर उनके सपनों को साकार किया जा सकता है यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय रामकुमार वर्मा एक सामाजिक विचारधारा से जुड़े रहे और उन्होंने कड़ी मेहनत परिश्रम करके अपने पुत्र अशोक कुमार वर्मा को लोक सेवा आयोग सदस्य जैसे पद पर शान द्वारा नियुक्त किया गया। ऐसे पिता के बताए हुए रास्ते पर चलकर उनके विचारों को आगे बढ़ाने का उनके परिवार को सीख लेनी चाहिए। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। शांति शोक सभा के मां के दौरान छोटे बच्चों को बैक किट गरीबों को कंबल आए अतिथियो माध्यम से वितरित करवाया साथ ही चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें मेडिकल कॉलेज से लेकर एक्यूप्रेशर आयुर्वेदिक जैसे क्षेत्र से चिकित्सा बुलाकर निशुल्क और दवा वितरित भी हुआ। जिसमें सैकड़ो लोगों ने अपनी जांच और निशुल्क दवा भी प्राप्त किया सैकड़ो ग़रीब आसपास के गांव से आए उन्हें ठंड के मौसम में राहत के लिए कंबल भी वितरित किया गया। शांति शोक सभा में विनोद कुमार बांदा प्रोफेसर एम एल गंगवार, जगदीश शरण गंगवार, दीपक गंगवार ,राजेंद्र गंगवार,के आर वर्मा प्रवक्ता, कमला प्रसाद वर्मा प्रबंधक डिग्री कॉलेज लहरपुर अंबेडकर नगर महेंद्र राम पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक, ए आर वर्मा मुख्य अभियंता विद्युत, के अलावा स्थानीय लोगों में पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत बीकापुर मायाराम वर्मा, ब्लॉक प्रमुख तारुन प्रतिनिधि फया राम वर्मा , ब्लॉक प्रमुख बीकापुर दिनेश कुमार वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र प्रसाद वर्मा, प्रेम वर्मा प्रबंधक महिला परशुराम पीजी कॉलेज, बद्री प्रसाद वर्मा खंड विकास अधिकारी, अशोक कुमार वर्मा, रामप्रसाद वर्मा, राकेश वर्मा, बलविंदर वर्मा, सत्य प्रकाश पटेल प्रधान, सहित कई जनपद से आये से आयोग सदस्य भी शामिल रहे।