एमपी- एमएलए कोर्ट ने भाजपा विधायक समेत 15 पर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए
जमीन हड़पने, सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
बरेली। मंडल के बदायूं में जमीन हड़पने और महिला से सामूहिक दुष्कर्म समेत कई आरोपों में एमपी- एमएलए कोर्ट ने भाजपा के बिल्सी विधायक समेत 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए है।
भाजपा विधायक पर आरोप है कि इन्होंने अपने भाइयों और अन्य लोगों के साथ गरीबों की जमीनों पर कब्जा किया है। साथ ही एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पीड़ित कोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने दस दिनों के अंदर रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय को अवगत कराने का आदेश दिया है। कोर्ट ने बिल्सी के भाजपा विधायक हरीश शाक्य, इसके भाई सतेंद्र शाक्य, धर्मपाल शाक्य और रिश्तेदार ब्रजेश कुमार शाक्य, हरिशंकर शाक्य, अनेगपाल, आनंद प्रकाश अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, मनोज कुमार गोयल, शैलेंद्र कुमार सिंह, हरीशचंद्र वर्मा, रामपाल, चंद्रवती, दिनेश कुमार, विपिन और दिनेशचंद्र के खिलाफ रिपोर्ट के आदेश दिए है।