उत्तर प्रदेशप्रयागराज

सांसद फूलपुर ने शासन द्वारा प्राप्त करायी गयी कुल 34 एम्बुलेंसों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

प्रयागराज ०९ अप्रैल
बीके यादव/ बालजी दैनिक

नयी एम्बुलेंसों के शुभारम्भ से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों को मिलेगा इसका लाभ- सांसद

सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल ने बुधवार को महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जनपद प्रयागराज को प्राप्त करायी गयी कुल 34 एम्बुलेंसों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर उन्हें रवाना करते हुए शुभारम्भ किया। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा जनपद प्रयागराज को 108 नम्बर की 09 नयी एम्बुलेंस, 102 नम्बर की 23 नयी एम्बुलेंस तथा ए0एल0एस की 2 नयी एम्बुलेंस प्राप्त करायी गयी हैं। इस अवसर पर सांसद फूलपुर ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार का लगातार यह प्रयास है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगो को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिले, इसी कड़ी में वुधवार को 34 एम्बुलेंस का शुभारम्भ कर उन्हें रवाना किया गया है। इससे हमारे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं में निश्चित रूप से इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी ए0के0 तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button