नगर निगम का प्रवर्तन दल गरीब ठेला पटरी वालों को कर रहा परेशान- बिरंच चंद्र शाह
ठेला व्यापारियों एवं दुकानदारो के समस्याओं को लेकर हुई आवश्यक बैठक

बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या l अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में नया घाट स्थित बंधा तिराहा पर ठेला व्यापारियों एवं दुकानदारो के सामने आने वाली समस्याओं को लेकर साकेत ठेला एवं पटरी दुकानदार समिति की बैठक संपन्न हुई l बैठक में ठेला व्यापारियों के सामने आए दिन उत्पन्न होने वाले संकट को लेकर पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक संपन्न हुई l बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया
उक्त बैठक में रामनगरी में आने वाले बी0आई0पी0 दर्शनार्थी एवं मेले के समय स्थानीय पुलिस प्रशासन। व नगर निगम के प्रवर्तन दल से गरीब ठेला चालकों को परेशान होना पड़ता है l समिति के अध्यक्ष बिरंच चंद्र शाह ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया हम सभी ठेला चालकों को नगर निगम द्वारा लाइसेंस जारी है l साथ ही हम सभी स्वनिधि के अंतर्गत बैंकों से लोन लेकर ठेला लगाकर किसी तरह अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते चले आ रहे हैं l परंतु स्थानीय प्रशासन व नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा आए दिन परेशान किया जा रहा है l अभी तक हम लोगों के लिए स्थाई बेंडरजोन की बात की गई थी l दुकान की कोई सुविधा नहीं प्रदान की गई है विकास के नाम पर सुंदर अयोध्या स्वच्छ अयोध्या दिखाने के लिए हम गरीबों को उजाड़ने और भगाने का कार्य किया जा रहा है l
उक्त बैठक में समिति के अध्यक्ष बिरंच चंद्र शाह महामंत्री विजय कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता प्रचार मंत्री केस भान सलाहकार परमानंद सागर किसन प्रकाश सोनू गुड़िया लक्ष्मण प्रसाद बंटी कुशवाह सूरज पवित्र साहनी अखिलेश सुनैना प्रभात आशीष सुनील संजय गुप्ता पूनम बाल गोविंद पवन सिंह आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l