ठंड से निपटने के लिए नगर पालिका पूरी तरह तैयार
अलाव, गैस हीटर और उपयुक्त बिस्तरो से लैस रैन बसेरो से लोगो को मिलेगी रहात
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। सर्दी के बढते हालात को देखते हुए नगर पालिका नवाबगंज आम जनमानस को ठंड से राहत पहुँचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। शासन की मंशा के अनूरूप जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर पालिका ने ठंड से निपटने के लिए उपयुक्त संसाधनो का बंदोबस्त कर लिया है। अधिशाषी अधिकारी सर्वेश शुक्ला के नेतृत्व मे पालिका टीम ने समूचे नगर मे अलाव जलने वाले स्थानो को चिन्हित कर अलाव जलवाना प्रारम्भ कर दिया है। जिलाधिकारी की पहल से लगने वाले गैस हीटर भी राहगीरो को ठंड से राहत दिलाने के लिए प्रमुख चौराहो पर लगाये गए है। असहाय लोगो को रात मे ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए उपयुक्त बिस्तरो से लैस पालिका का अस्थाई रैन बसेरा पूरी तरह तैयार है। इन सारी व्यवस्थाओ का इओ सर्वेश शुक्ला द्वारा निरीक्षण भी किया जा रहा है। सूरज ढलने के बाद देर शाम तक लोग ठंड मे पालिका की व्यवस्था से राहत महसूस कर रहे है। वयवस्था को सुदृढ बनाने मे पालिका के वरिष्ठ लिपिक सुरेश चंद्र, अमित श्रीवास्तव, अनस खान प्रमुख है।