बरेली और मुरादाबाद में दो युवकों की हत्या, दोनों परिवारों में मचा कोहराम
बरेली। बरेली और मुरादाबाद क्षेत्र में अलग-अलग तरीके से की गई दो युवकों की हत्या से दोनों के परिवार में कोहराम मच गया। पहला मामला शेरगढ़ और दूसरा मामला मुरादाबाद का है पहले मामले में प्राइवेट टीचर की सिर पर फरसा मारकर हत्या की गई वहीं मुरादाबाद में सगे भांजों ने मामा की जहर देकर हत्या कर दी।
शेरगढ़ के केसरपुर के रहने वाले 25 वर्षीय सूरज पाल पुत्र बनवारी लाल प्राइवेट स्कूल में टीचर है गुरुवार को उनकी किसी अज्ञात लोगों ने सिर पर धारदार हथियार से बार करके हत्या कर दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और परिजनों की सूचना दे दी। पोस्टमार्टम पर मिले परिजनों ने बताया कि सूरज की किसी से भी दुश्मनी नहीं थी। वह बहुत सीधा व्यक्ति था। परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शेरगढ़ पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस तहरीर मिलने के बाद जांच में जुट गई है।