विकलांग सक्रिय पत्रकारों को हरियाणा सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी
विनोद खूंगर (कुरुक्षेत्र) तथा यूनस अलवी (नूंह) इसके सशक्त उदाहरण
सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन
चण्डीगढ़: मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मांग की है कि पत्रकारिता करने वाले ऐसे पत्रकार जो ड्यूटी करते हुए किसी हादसे का शिकार हो गए या अपाहिज होने के बाद भी आज भी पत्रकारिता में एक्टिव है, उनके लिए हरियाणा सरकार विशेष योजना बनाकर 30 हजार रुपए प्रतिमाह उन्हें विशेष भत्ता अविलंब दें। धरणी ने कहा कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के संस्थापक मंडल के सदस्य विनोद खूंगर पिछले 18 वर्षों से तथा यूनस अलवी भी करीब इतने ही समय से विकलांगता का शिकार है और आज भी हरियाणा के सक्रिय पत्रकारिता में अपने-अपने क्षेत्र से सशक्त व मजबूत पत्रकारिता कर रहे हैं। एमडब्ल्यूबी ने इस अवसर पर हरियाणा के सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी के गठन की घोषणा भी की है, जिसके संयोजक विनोद खूंगर (कुरुक्षेत्र) और सह संयोजक यूनस अलवी (नूंह) होंगे।
एमडब्ल्यूबी के एक प्रतिनिधि मंडल ने चंद्रशेखर धरणी तथा एमडब्ल्यूबी के सलाहकार बोर्ड के उत्तर भारत के अध्यक्ष ज्योति संग के नेतृत्व में हरियाणा के राजस्व, आपदा-प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय व नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपते हुए अपनी मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया।
धरणी ने कहा कि हरियाणा सरकार को ऐसे पत्रकारों का सम्मान करना चाहिए, जो विकलांग होने के बावजूद पत्रकारिता में एक उदाहरण है और ऐसे पत्रकारों को जब से वह हादसे का शिकार होकर अपाहिज हुए हैं, आज तक का अनुकंपा भत्ता भी देना चाहिए। एमडब्ल्यूबी ने मांग की है कि सरकार पाक्षिक तथा मासिक पत्र-पत्रिकाओं को मान्यता प्रदान करने के लिए नर्म रुख अख्तियार करे और आरएनआई प्रमाण पत्र के स्थान पर सीए प्रमाणित प्रमाण पत्र को अतीत की तरह स्वीकार कर उनकी मान्यता को बरकरार रखे।
धरणी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मीडिया की कैशलैस पॉलिसी की अधिसूचना जल्द जारी करवाकर पत्रकारों को यह तोहफा दें। भाजपा सरकार का यह वादा मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद अधर में लटका हुआ है। उन्होंने कहा कि एमडब्ल्यूबी की ओर से 11 जनवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन करनाल की कर्ण लेक पर किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण मुख्यातिथि होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के सामाजिक न्याय, अधिकारिता मंत्री, एससी-बीसी वेलफेयर, अंत्योदय, हॉस्पिटेलिटी और आर्किटेक्टर मंत्री कृष्ण बेदी करेंगे। कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि के तौर पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद शामिल होंगे, जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में जगत क्रांति अखबार के प्रधान संपादक अरुण भाटिया, मुख्यमंत्री हरियाणा के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे, पूर्व कुलपति और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. चतर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार और संपादक गुरुग्राम मेल यादराम बंसल शामिल होंगे।
फोटो कैप्शनः- एमडब्ल्यूबी का एक प्रतिनिधि मंडल ने चंद्रशेखर धरणी तथा ज्योति संग के नेतृत्व में हरियाणा के राजस्व, आपदा-प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय व नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा