उत्तर प्रदेशसीतापुर
नगर पालिका परिषद खैराबाद ने दुकानों को सीज करने की भेजी नोटिस

ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर शासन द्वारा राजस्व संग्रह एवं कर वसूली बढ़ाने हेतु लगातार जोर दिया जा रहा है एवं दुकानों के किराए और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान जिन पर राजस्व बकाया है यदि वह बकाया देयों का भुगतान नहीं कर रहे है तो उनको सीज करने की करवाई करने का निर्देश दिया गया है ।इसी क्रम आज से नगर पालिका परिषद खैराबाद द्वारा बकाया देय भुगतान न करने की स्थिति में दुकानों को सीज करने हेतु देने की कारवाई प्रारंभ कर दी गई और नोटिस दिया गया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद खैराबाद द्वारा बताया गया कि यदि लोग बकाया देयों का भुगतान नहीं करते है तो उनके दुकान तथा व्यायसायिक प्रतिष्ठान सीज किए जाएंगे ।