नगर पंचायत भदरसा भरतकुंड की कोई भी सड़क नहीं रहेगी कच्ची – मोहम्मद राशिद,
नगर पंचायत भदरसा भरतकुंड में सड़क का किया लोकार्पण
अशोक कुमार वर्मा/ बालजी दैनिक
बीकापुर,अयोध्या। नगर पंचायत भदरसा भरतकुंड के सभी वार्डों को पक्की सड़कों से जोड़ा जा रहा है जिससे नगर वासियों को आवागमन में असुविधा ना हो उक्त बातें नगर पंचायत भरत कुण्ड भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद ने वार्ड नंबर 15 में अब्दुल हमीद जफर अब्बास के मकान से राधेश्याम के मकान तक जिसकी लंबाई 150 मीटर लागत 12 लाख की लागत से निर्मित सीसी मार्ग का लोकार्पण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में समूचे नगर पंचायत में कोई भी सड़क कच्ची नहीं रह जाएगी। श्री रशीद ने कहा की विस्तारित क्षेत्र की जनता ने मेरे काम को देखा था और जाति धर्म से ऊपर उठकर हमको चुना है। इसलिए हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। उद्घाटन के दौरान चेयरमैन लोगों ने बड़ी माला से भव्य स्वागत किया। इस दौरान सभासद ज्ञानचंद्र साहू, रामकुमार साहू, रामबचन मौर्य, सत्यम मिश्रा, अंकित मिश्रा, जगन्नाथ निषाद, कृष्ण कुमार निषाद, रामकिशोर निषाद, सर्वेश पांडे, साबिर खान, इश्तियाक अंसारी, पंकज मिश्रा समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।