जिला कारागार में सपा नेता से मुलाकात करने पहुंचे नगीना सांसद चंद्रशेखर उर्फ रावण

01 घंटे चली दोनों नेताओं की मुलाकात ।
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद के जिला कारागार में सपा के कद्रावर नेता आज़म खान से नगीना सांसद चंद्रशेखर उर्फ रावण मिलने पहुंचे थे करीब 1 घंटे की मुलाकात के बाद सांसद चंद्रशेखर उर्फ रावण ने बताया हमने कई बार आजम ख़ान से मुलाकात करने का प्रयास किया लेकिन बीमार होने के कारण उनकी मुलाकात नहीं हो सकती आज मुलाकात हुई है अगर यही मुलाकात चुनाव से पहले हो जाती तो चुनाव के परिणाम कुछ और होते हम लोगो ने जेल का खाना भी खाया हैं वे बीमार हैं उनकी आँखों मे इन्फेक्शन हुआ हैं उनकी तकलीफ हमने देखी हैं मुझे आज भी याद हैं ज़ब मेरे ऊपर गोली चली तो वह पूरे परिवार सहित आये और मेरे साथ रहे उन्होंने मेरे लिए अपनी पार्टी के नेताओं से भी मेरे लिए लड़े नगीना सांसद की आजम खान से मुलाकात से कही न कही यह कयास लगाए जा रहे मुस्लिम वोट बैंक साधने का यह एक बड़ा प्रयास किया जा रहा हैं ।