नायब सूबेदार राकेश कुमार हुए शहीद, मंडी के इस गांव में होगा अंतिम संस्कार, शोक की लहर
मंडी: बीते रोज जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए नायब सूबेदार राकेश कुमार की पार्थिव देह मंडी पहुंच गई है. सेना के हेलिकॉप्टर के माध्यम से पहले शहीद की पार्थिव देह कांगणीधार हेलीपैड पहुंचाई गई. प्रशासन के माध्यम से पहले जो जानकारी मिली थी उसके अनुसार आज सुबह 10 बजे शहीद राकेश कुमार की पार्थिव देह मंडी पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन सेना संबंधी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद दोपहर 3 बजे के करीब शहीद की पार्थिव देह मंडी पहुंची.
कांगणीधार में प्रशासन की ओर से डीआईजी मध्य जोन मंडी सौम्या सांबशिवन, विधायक नाचन विनोद कुमार सहित एक्स सर्विस लीग के पदाधिकारियों और अन्य ने शहीद राकेश कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की.
प्रशासन की ओर से इस अवसर पर एसडीएम कोटली मौके पर मौजूद रहे. सैनिकों व पूर्व सैनिकों ने शहीद राकेश कुमार साहब अमर रहे के खूब नारे लगाए. इसके बाद शहीद नायब सूबेदार की पार्थिव देह सेना के वाहन के माध्यम से नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाई गई.
यहां से मंगलवार सुबह शहीद की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव पहुंचाई जाएगी. एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने बताया कि कल सुबह शहीद नायब सूबेदार राकेश कुमार का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
गौरतलब है कि शहीद नायब सूबेदार मंडी जिला के बल्ह उपमंडल की छम्यार पंचायत के तहत पड़ने वाले बरनोग गांव के निवासी थे. राकेश कुमार ने मां भारती की रक्षा करते हुए 42 साल की उम्र में शहादत पाई.