ग्राम पंचायत रोमई मुस्तकिल गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे नायब तहसीलदार
गौशाला में गोवंशों की लगनशीलता से देखरेख का करें प्रयास– नायब तहसीलदार
कुठौंद जालौन! जनपद जालौन के विकासखंड कुठौंद की ग्राम पंचायत रोमई मुस्तकिल में आज दिनांक 11/01/2025 को लगभग 1बजे दोपहर के समय नायब तहसीलदार सत्येंद्र कुमार साथ में लेखपाल अजय कुमार गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे। तभी मौके पर ग्राम प्रधान विनोद कुमार राठौर गौशाला पर ही पर मौजूद मिले। गौशाला में शीत कालीन ऋतु के चलते गोवंशो के लिए छाया की व्यवस्था टीन शैट एवं अलाव व पानी के हौद तथा भूसा चारा की व्यवस्था दुरुस्त पाई गई!इसके अलावा निरीक्षण के दौरान गौशाला में मौजूद गोवंशो की अलाव की व्यवस्था भी की गई है जिसमें गोवशों की संख्या लगभग 115 मिली जो मौके पर मौजूद पाए गए तथा सभी गौवंश स्वस्थ मिले । गौशाला के गोवंशो के लिए चारा काटने वाली मशीन तथा कटा हुआ चारा एवं हरा चारा भी मौके पर उपलब्ध मिला। भूसा घर में भूसा भी पर्याप्त मात्रा में रखा हुआ हैं । गौशाला में मौके पर गोपालक दीपक व संदीप भी अपनी जिम्मेदारी से गोवंशो की देखभाल करते हुए मौके पर मिले! जिसे देख कर नायब तहसीलदार ने ग्राम प्रधान के द्वारा गौशाला का सुचार रूप से गोवंशो की देखरेख में अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हुए संचालन किए जाने पर प्रधान की सराहना की और उन्होंने कहा इसी प्रकार से प्रत्येक ग्राम पंचायतों में अपने अपने गौशाला में गोवंशों की देखरेख के दायित्वों का निर्वाहन ग्राम प्रधानों द्वारा करना चाहिए।